बरसाना में नामांकन के छठवें दिन दो प्रत्याशियों ने किया अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

नामांकन के छठवें दिन बरसाना नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए दो पर्चे दाखिल किए गए। वहीं सभासदों के लिए आज आठ पर्चे जमा किए गए। वहीं अध्यक्ष पद के लिए चार और सभासद पदों के लिए 15 पर्चे खरीदे गए। अब नामांकन के लिए सिर्फ एक दिन शेष है। वहीं, अब आरक्षण की स्थिति भी स्पष्ट हो चुकी है, अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से श्रीमती रामवती, रालोद से श्रीमती कल्पना शर्मा, बसपा से श्रीमती संतोष, आम आदमी पार्टी से श्रीमती विजय एवं जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से श्रीमती कश्मीरी देवी के टिकट घोषित हो चुके हैं। पार्टियों द्वारा अपनी टिकट घोषित कर दिए जाने के बाद यह तय है कि बड़ी संख्या में उम्मीदवार अपने पर्चे भरने सोमवार को गोवर्धन ब्लॉक कार्यालय स्थित नामांकन केंद्र पर पहुंचेंगे। 

रविवार को नगर निकाय नामांकन के छठवें दिन अध्यक्ष पद के दिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन किए। श्रीमती सुनीता पत्नी बलराज एवं श्रीमती प्रयाग पत्नी दिनेश ने अध्यक्ष पद के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। सभासद पदों के लिए आठ नामांकन दाखिल किए गए। वार्ड संख्या एक से एक, वार्ड संख्या पांच से दो, वार्ड संख्या सात से दो, वार्ड संख्या आठ से एक, वार्ड संख्या नौ से एक तथा वार्ड संख्या तेरह से एक प्रत्याशी ने सभासद पद के लिए नामांकन किया। वहीं, पर्चों की बिक्री का क्रम छठे दिन भी जारी रहा। अध्यक्ष पद के लिए आज चार पर्चे खरीदे जाने के बाद अब तक खरीदे गए कुल पर्चों की संख्या 26 हो गई हैं जिनमें से दो पर्चे जमा भी हो चुके हैं। सभासद पदों के लिए आज 15 पर्चे खरीदे गए, इस तरह खरीदे गए कुल पर्चों की कुल संख्या 81 हो चुकी है, जिनमें से दस पर्चे अब तक जमा भी हो चुके हैं। 

error: Content is protected !!