दो खामोश आंखें – 21

योगेन्द्र सिंह छोंकर
कभी भटकाती
कभी राह दिखाती
कभी छिप जाती
कभी आकर सामने
अपनी ओर बुलाती
मुझसे है खेलती
या मुझे खिलाती
दो खामोश ऑंखें

दो खामोश आंखें – 20

योगेन्द्र सिंह छोंकर जी जाऊं पी विसमता विष रस समता बरसाऊँ रहे सदा से रोते जो उनको जाय हसाऊँ जो […]

दो खामोश आंखें – 22

योगेन्द्र सिंह छोंकर जाकर मुझ से दूर न छीन पायीं मेरा सुकूं शायद इसलिए  मुझसे  दूर हो गयीं दो खामोश ऑंखें

error: Content is protected !!