फिल्मों के साथ खेती और वृद्धजनों की सेवा करने का मन- महेश मांजरेकर

साक्षात्कार

(वरिष्ठ पत्रकार विवेक दत्त मथुरिया से बातचीत पर आधारित)

हिन्दी फिल्मों के जाने माने अभिनेता, लेखक और निर्देशक महेश मांजरेकर का कहना है अब फिल्म करने के साथ साथ सामाजिक सरोकारों के लिए काम करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी।

इस समय महेश मांजरेकर मथुरा में फ़िल्म द सीक्रेट ऑफ देवकाली की शूटिंग में शिरकत करने आये हुए हैं। बातचीत करते हुए उन्होंने फ़िल्म में अपनी भूमिका को लेकर बताया कि फ़िल्म में बतौर खलनायक एक राजनीतिक शख्स का किरदार अदा कर रहे हैं। फ़िल्म की कहानी ब्रज के एक शापित गांव से जुड़ी हुई है।

अपने फिल्मी सफर पर चर्चा करते हुए बताया कि अभिनय के अलावा निर्देशक भी काम किया जिनमें चर्चित फिल्म पद्मश्री लालू प्रसाद यादव के अलावा अन्य प्रमुख फिल्मों हथियार, वास्तव, रन, विरुद्ध, कुरुक्षेत्र, एहसास, जिस देश मे गंगा रहता है आदि का निर्देशन किया है।

भविष्य की कार्ययोजना पर बातचीत करते हुए महेश मांजरेकर कर ने कहा कि अब फिल्मों में काम करने के साथ साल में कम से कम छह माह खेती करना है, खेती के माध्यम से प्रकृति के सानिध्य में रहने के साथ श्रम और संवाद करने का इससे बेहतर विकल्प नहीं हो सकता। आगे बताते हैं कि खेती के अलावा एक ऐसा ओल्ड एज होम बनाना जिसमें रहने वाले वृद्धजन आत्मसम्मान के साथ मस्ती के साथ जीवन जियें। ब्रज पर चर्चा करते हुए कहा कि शूटिंग से मौका मिलते ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान के अलावा अन्य प्रमुख मंदिरों के दर्शन किये जायें। वार्ता के दौरान फ़िल्म के कास्टिंग डायरेक्टर श्रद्धा श्रीवास्तव और सोहन ठाकुर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!