आओ हम सब मिल कर
आज ये संकल्प उठाये
वसन विहीन वसुंधरा को
एक चादर हरी उढ़ाए
रहे सदा से मित्र हमारे
भू माँ के आभूषण प्यारे
छिन्न भिन्न होते हैं आज
जाती है वसुधा की लाज
आओ आगे मिलकर साथी
धरती की हम लाज बचाए
वसन विहीन वसुंधरा को
एक चादर हरी उढ़ाए
आज ख़त्म होते ग्लेशियर
ओजोन लेयर घटती जाती
आने वाली नस्लों को सोंपेगे हम
इस सूखे, गर्माते मौसम की थाती
आने वाली नस्लों खातिर
साथी कुछ चिर उपहार जुटाए
वसन विहीन वसुंधरा को
एक चादर हरी उढ़ाए
………………….योगेन्द्र सिंह छोंकर 23 जून 2007
आज ये संकल्प उठाये
वसन विहीन वसुंधरा को
एक चादर हरी उढ़ाए
रहे सदा से मित्र हमारे
भू माँ के आभूषण प्यारे
छिन्न भिन्न होते हैं आज
जाती है वसुधा की लाज
आओ आगे मिलकर साथी
धरती की हम लाज बचाए
वसन विहीन वसुंधरा को
एक चादर हरी उढ़ाए
आज ख़त्म होते ग्लेशियर
ओजोन लेयर घटती जाती
आने वाली नस्लों को सोंपेगे हम
इस सूखे, गर्माते मौसम की थाती
आने वाली नस्लों खातिर
साथी कुछ चिर उपहार जुटाए
वसन विहीन वसुंधरा को
एक चादर हरी उढ़ाए
………………….योगेन्द्र सिंह छोंकर 23 जून 2007
You must log in to post a comment.