बिग बॉस फेम सौरभ पटेल फ़िल्म द सीक्रेट ऑफ देवकाली में कर रहे हैं अभिनय

साक्षात्कार

(वरिष्ठ पत्रकार विवेक दत्त मथुरिया से बातचीत पर आधारित)

युवा किसान के रूप में सीधे बिग बॉस सीजन -12 में जबरदस्त एंट्री पाने वाले  सौरभ पटेल पृथ्वी सिंघानिया के निर्देशन में बन रही फ़िल्म द सीक्रेट ऑफ देवकाली में हीरो नीरज चौहान, महेश मांजरेकर, संजय मिश्रा,  प्रशान्त नारायण के साथ महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। इस समय  फ़िल्म की शूटिंग ब्रज की विभिन्न लोकेशन पर चल रही है। 

   शूटिंग के दौरान हुई विशेष बातचीत में सौरभ ने बताया कि बिगबॉस सीजन-12 में आने से पहले वह अपनी खेतीबाड़ी में व्यस्त थे। सौरभ ने बताया कि एमपी जबलपुर के बड़े किसान होने के नाते ही उन्हें बिग बॉस में शानदार एंट्री मिली ।

बिग बॉस सीजन 12 की टीआरपी की बड़ी वजह सौरभ ही रहे। उन्होंने बतौर अभिनेता 2021 में  शिवकुमार निर्देशित  फ़िल्म महाभोज में अभिनय किया है। यह बिगबॉस के बाद पहली फिल्म रही। महाभोज के अलावा वेब सिरीज गांठ में भी अभिनय किया है जो जल्दी ही रिलीज होने वाली है। सौरभ ने आगे बताया कि नवाज़ुद्दीन और श्रध्दा कपूर के साथ एक बड़ी फिल्म करने जा रहे हैं। जिसकी जल्द ही पंजाब में शूटिंग शुरू हो रही है। 

अभिनय के अलावा सामाजिक सरोकारों को लेकर सौरभ पटेल महिलाओं के साथ होने वाली गैरबराबरी से आहत नजर आए। सवाल करते हुए कहा कि आधुनिक होने के बाद हम आज भी महिलाओं को  इंसान नहीं समझते। महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने की इच्छा जाहिर की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!