Site icon हिस्ट्री पंडित

हर फ़िल्म को बड़ी फिल्म मानकर काम करता हूँ – संजय मिश्रा

संजय मिश्रा, फिल्म अभिनेता (फोटो : ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)

साक्षात्कार

(वरिष्ठ पत्रकार विवेक दत्त मथुरिया से बातचीत पर आधारित)

कॉमेडी धारावाहिक ‘ऑफिस-ऑफिस’  में ‘शुक्ला जी’ फेम   संजय मिश्रा का कहना है कि मैं जो भी  काम करता हूँ उसे बड़ा मनाकर ही काम करता हूँ, इसलिए जिस फ़िल्म में भी काम करता हूँ उसे बड़ी फिल्म मानकर अपने काम को ईमानदारी से करता हूँ। यह बात मथुरा में फ़िल्म द सीक्रेट ऑफ देवकाली की शूटिंग के दौरान चर्चा संजय मिश्रा ने करते हुए कही। 

संजय मिश्रा फ़िल्म में एक मूर्तिकार का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी ब्रज की ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ी है। फ़िल्म की कहानी एक शापित गांव की कहानी है। फ़िल्म में थ्रिल औऱ सस्पेंस है। अपनी अभिनय यात्रा को लेकर उनका कहना है कि एक  कलाकार अपने काम को लेकर संतुष्ट नहीं होता है, हर बार अपने काम को पिछले काम से ज्यादा बेहतरीन तरीक़े से करने में विश्वास रखता है।

संजय मिश्रा ने अपनी अभिनय यात्रा टेलीविजन धारावाहिकों में बतौर है हास्य अभिनेता शुरू की जो फिल्मों तक जा पहुंची। संजय मिश्रा की चर्चित फिल्मों में सत्या, दिल से, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, साथिया, बंटी बबली, गोलमाल, गॉड तुसी ग्रेट हो, भूतनाथ रिटर्न्स, किक आदि शामिल हैं जिनमें उन्होंने शानदार अभिनय किया है। 

संजय मिश्रा ने बताया कि वह कोरोना से पहले भी ब्रज में फ़िल्म ’21 तारीख’ को शूट कर चुके हैं। ब्रज को लेकर उनका कहना है कि ब्रज प्रेम की भूमि है जो मन पर छाई हुई है। वार्ता के दौरान इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर श्रद्धा सोहन और वेद भारद्वाज ‘मिंटू’ भी मौजूद रहे।

Exit mobile version